फार्मा कंपनी ल्यूपिन के फाउंडर देशबंधु गुप्ता का निधन

फार्मा कंपनी ल्यूपिन के फाउंडर देशबंधु गुप्ता का निधन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-26 11:14 GMT
फार्मा कंपनी ल्यूपिन के फाउंडर देशबंधु गुप्ता का निधन

टीम डिजिटल, मुंबई। फार्मा कंपनी ल्यूपिन के फाउंडर और चेयरमैन देशबंधु गुप्ता का सोमवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। वे 79 साल के थे। गुप्ता अपने पीछे पत्नी और 5 बच्चों को छोड़ गए हैं। गुप्ता का जन्म राजस्थान के राजगढ़ में हुआ था। उन्होंने 1968 में मुंबई में ल्यूपिन की स्थापना की थी। ल्यूपिन का कारोबार भारत सहित विश्व के 100 देशों में फैला हुआ है।

गुप्ता ने ल्यूपिन के जरिए ऐसी दवाओं के निर्माण पर फोकस किया था, जो आम लोगों तक पहुंच सके। कंपनी फिलहाल डायबिटीज, अस्थमा, एड्स, हार्ट अटैक और टीबी की रोकथाम के लिए दवाएं बना रही है। इसके अलावा गुप्ता ने गरीब किसानों के लिए एनजीओ की शुरुआत भी की थी। हालांकि इससे पहले 22 जून को अमेरिका के ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर ने लुपिन के पीथमपुर स्थित प्लांट पर 5 सवाल खड़े किए थे, जिसकी वजह से उसके शेयर नीचे गिर गए थे। 

Similar News