मारुति ने सेलेरियो का S-CNG वर्जन उतारा, कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू

मारुति ने सेलेरियो का S-CNG वर्जन उतारा, कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-12 12:45 GMT
मारुति ने सेलेरियो का S-CNG वर्जन उतारा, कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सेलेरियो का बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुकूल एस-सीएनजी संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू है। मारुति ने बयान में कहा कि यह पेशकश कंपनी की अपने ग्राहकों को हरित और टिकाऊ वाहन उपलब्ध कराने के विचार के अनुकूल है। 

सेलेरियो एस-सीएनजी संस्करण की कीमत 5.36 लाख, 5.61 लाख और 5.68 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक, इस मॉडल के अब तक पांच लाख से अधिक ग्राहक हैं। बीएस-6 एस-सीएनजी संस्करण के साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। 

कंपनी का दावा है कि यह वाहन एक किलो सीएनजी में 30.47 किलोमीटर दौड़ेगा। कंपनी पहले ही 10 लाख हरित वाहन (सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड वाहन) बेच चुकी है। कंपनी ने कहा कि अगले दो साल में वह मिशन ग्रीन मिलियन के तहत 10 लाख वाहन और बेचेगी।

Tags:    

Similar News