अब कोई भी क्यूआर कोड स्कैन कर पेटीएम से करें भुगतान

अब कोई भी क्यूआर कोड स्कैन कर पेटीएम से करें भुगतान

IANS News
Update: 2019-08-08 13:30 GMT
अब कोई भी क्यूआर कोड स्कैन कर पेटीएम से करें भुगतान
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। 200-250 करोड़ रुपये के मेगा-अभियान में देश की प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म पेटीएम का ऑफ लाइन स्टोर्स पर भुगतान के लिए किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर प्रयोग किया जा सकता है, जिसमें भीम यूपीआई, गूगल पे शामिल है।

इस कदम से छोटे किराना स्टोर्स को फायदा होगा, जिन्हें अब डिजिटल भुगतान प्रणाली की बहुत अच्छी तरह से जानकारी हो चुकी है वे सीधे अपने बैंक खातों में धन प्राप्त कर रहे हैं।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एब्बोट ने कहा, हम हमेशा अपने यूजर्स को लचीलापन प्रदान करने में विश्वास रखते हैं, ताकि वे पेमेंट के किसी भी तरीका चयन कर सकें और अब इंटरओपरेबल यूपीआई दिया गया है, जसिसे किसी क्यूआर कोड को स्कैन कर पेटीएम एप से तुरंत भुगतान कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ज्यादा से ज्यादा यूजर्स अब बैंक खातों को पेटीएम यूपीआई से जोड़ रहे हैं और अपने पड़ोस के स्टोर्स, रेस्टोरेंट्स, पेट्रोल पंपों, फार्मेसीज, अस्पतालों समेत अन्य पर सुविधजनक तरीके से भुगतान कर सकेंगे। हम इसमें नए फीचर्स जोड़ना जारी रखेंगे, ताकि उपभोक्ता अनुभव बेहतर हो।

--आईएएनएस

Similar News