Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52700 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52700 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-06-23 04:21 GMT
Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52700 के पार, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 50.40 अंकों की तेजी के साथ 15800 के पार खुला
  • सेंसेक्स 151.16 अंकों की तेजी के साथ 52700 के पार खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (23 जून, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 151.16 अंकों यानी कि 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 52739.87 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी  50.40 अंकों यानी कि 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 15823.20 के स्तर पर खुला।

8 राज्यों में पेट्रोल लगा चुका है शतक, जानें आपके शहर में आज क्या हैं दाम

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 284.66 अंक यानी कि 0.54 फीसदी ऊपर 52873.37 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 86.70 अंक यानी कि 0.55 फीसदी ऊपर 15859.50 पर था। आज 1608 शेयरों में तेजी आई, 429 शेयरों में गिरावट आई जबकि 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

आज शुरुआती कारोबार के दौरान सभी शेयरों में तेजी है। इनमें एनटीपीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, मारुति, पावर ग्रिड,  एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एल एंड टी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा शीमिल हैं।
 
बता दें कि, कल (22 जून, मंगलवार) सुबह शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। कुछ देर बाद ही बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार ने इतिहास रचा और सेंसेक्स पहली बार 53000 के पार जा पहुंचा था। सेंसेक्स 235.07 अंकों यानी कि 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 52809.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 76.00 अंकों यानी कि 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 15822.50 के स्तर पर खुला था। 

6 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर खुदरा महंगाई दर, मई में बढ़कई हुई 6.3%

जबकि उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद शाम को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 14.25 अंक यानी कि 0.03 फीसदी ऊपर 52,588.71 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.17 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15,772.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News