Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 318 अंक की तेजी

Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 318 अंक की तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-26 05:27 GMT
Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 318 अंक की तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 108.1 अंकों की मजबूती के साथ 14
  • 449.45 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स करीब 318.92 अंकों की मजबूती के साथ खुला खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (26 अप्रैल, सोमवार) मजबूती के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 318.92 अंकों की मजबूती के साथ 48,197.37 स्तर पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 108.1 अंकों की मजबूती के साथ 14,449.45 के स्तर पर खुला है। 

बता दें कि, शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 202 अंक गिरकर 47875 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65 अंक गिरकर 14341 पर बंद हुआ था।

एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होगी ये कीमत, जानें आज के दाम

आज शुरुआती कारोबार में ICICI बैंक, ONGC, PVR, सेल, गुजरात गैस, केडिला हेल्थ, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेकसीमेंट, SBI, इंटरग्लोब एविएशन, अडानी इंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा, हिंडाल्को, NMDC, आरती इंडस्ट्रीज, IDFC फर्स्ट बैंक, बजाज फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, JSW स्टील में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। 

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, HCL टेक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, ब्रिटानिया, सिप्ला, भारत फोर्ज, ल्युपिन, अपोलो हॉस्पिटल, जुबलिएंट फूड, अरोबिंदो फार्मा, हेवेल्स इंडिया  में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News