सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स ऊपर 46 अंक खुला, निफ्टी 17832 पर खुला

ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स ऊपर 46 अंक खुला, निफ्टी 17832 पर खुला

Manmohan Prajapati
Update: 2022-09-21 04:17 GMT
सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स ऊपर 46 अंक खुला, निफ्टी 17832 पर खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 16.20 ऊपर 17832.50 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 46.80 अंक बढ़कर 59766.54 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (21 सितंबर 2022, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.80 अंक यानि कि 0.08% बढ़कर 59766.54 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.20 यानि कि 0.09% ऊपर 17832.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1409 शेयरों में तेजी आई, 649 शेयरों में गिरावट आई और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर बजाज ऑटो, एमएंडएम, एचयूएल, नेस्ले इंडिया और कोल इंडिया प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए इंफोसिस, यूपीएल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 सितंबर 2022, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान  सेंसेक्स 549.31 अंक बढ़कर 59690.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 164.20 अंक ऊपर 17786.50 के स्तर पर खुला था। 

वहीं शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखी गई थी। सेंसेक्स जहां 578.51 अंक बढ़कर 59,719.74 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 194.00 ऊपर 17,816.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Tags:    

Similar News