सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी, निफ्टी 17 हजार के पार

ओपनिंग बेल सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी, निफ्टी 17 हजार के पार

Manmohan Prajapati
Update: 2021-12-28 04:29 GMT
सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी, निफ्टी 17 हजार के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 91.35 अंकों की बढ़त के साथ 17
  • 177.60 पर खुला
  • सेंसेक्स 330.97 अंक की बढ़त के साथ 57
  • 751.21 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (28 दिसंबर, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 330.97 अंक की तेजी लेकर 57,751.21 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 91.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,177.60 के स्तर पर खुला। 

सालभर प्रदर्शनों के बाद भी नहीं मिली राहत, अब चुनावी मौसम में मेहरबान सरकार और सरकारी तेल कंपनियां

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (27 दिसंबर, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 492.54 अंक यानी कि 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 56,631.77 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 143.20 यानी कि 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 16,860.85 के स्तर पर खुला था। 

जबकि शाम को बाजार में उछाल देखा गया था। सेंसेक्स 296 अंक की बढ़त के साथ 57,420 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 82 अंकों की तेजी के साथ 17,086 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News