Opening bell: हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार, 150 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार, 150 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-02-12 04:21 GMT
Opening bell: हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार, 150 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 15
  • 186.20 पर खुला और 15
  • 223.30 तक चढ़ा
  • सेंसेक्स 51
  • 614.77 पर खुला और 51
  • 715.04 तक उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन (शुक्रवार, 12 फरवरी) हल्की बढ़त के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 51,700 के उपर तक उछला और निफ्टी भी 15,200 के उपर तक चढ़ा।मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 83.25 अंकों की तेजी के साथ 51,614.77 पर खुला और 51,715.04 तक उछला जबकि इस दौरान इसका निचला स्तर 51,540.73 रहा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 12.90 अंकों की बढ़त के साथ 15,186.20 पर खुला और 15,223.30 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,178.20 रहा।

आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, लगातार चौथे दिन बढ़े दाम

आज शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, HCL टेक, इंफोसिस, विप्रो और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ITC, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया और मारुति के शेयर लाल निशान पर खुले।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज FMCG, मेटल और ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, PSU बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, IT और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

सेंसेक्स सुबह 9.22 बजे बीते सत्र से 79.94 अंकों यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 51,611.46 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 15.60 अंकों यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 15,191.90 पर बना हुआ था।

Tags:    

Similar News