सेंसेक्स में 441 अंकों की तेजी, निफ्टी 17700 से ऊपर खुला

ओपनिंग बेल सेंसेक्स में 441 अंकों की तेजी, निफ्टी 17700 से ऊपर खुला

Manmohan Prajapati
Update: 2023-02-03 04:22 GMT
सेंसेक्स में 441 अंकों की तेजी, निफ्टी 17700 से ऊपर खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 112.80 पॉइंट बढ़कर 17
  • 723.20 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 441.93 अंक बढ़कर 60
  • 374.17 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (03 फरवरी 2023, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 441.93 अंक यानी कि 0.74% बढ़कर 60,374.17 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 112.80 पॉइंट यानी कि 0.64% बढ़कर 17,723.20 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1333 शेयरों में तेजी आई, 576 शेयरों में गिरावट आई और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारने वाले अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, डिविस लैब्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 413.60 अंक यानी कि 0.69% नीचे 59294.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 145.50 अंक यानी कि 0.83% नीचे 17470.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 224.16 अंक यानी कि 0.38% की बढ़त के साथ 59,932.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 5.90 यानी कि 0.033% की गिरावट के साथ 17,610.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News