कोरोना का असर: 25 करोड़ लोगों की जा सकती है नौकरी- माइक्रोसॉफ्ट

कोरोना का असर: 25 करोड़ लोगों की जा सकती है नौकरी- माइक्रोसॉफ्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-19 04:37 GMT
कोरोना का असर: 25 करोड़ लोगों की जा सकती है नौकरी- माइक्रोसॉफ्ट
हाईलाइट
  • इस साल 25 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है।
  • माइक्रोसॉफ्ट ने 2020 में वैश्विक स्तर पर बेरोजगारी की गणना की है
  • लोगों को नौकरी पाने के लिए नया कौशल सीखने की जरूरत है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते दुनिया की अर्थव्यवस्था इतनी मुश्किलों में घिर गई है कि इस साल 25 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है। स्मिथ ने कहा कि दुनिया एक बड़ी चुनौती का सामना कर रही है। लोगों को नौकरी पाने के लिए नया कौशल सीखने की जरूरत है। 

माइक्रोसॉफ्ट ने 2020 में वैश्विक स्तर पर बेरोजगारी की गणना की है। यह चौंका देने वाली संख्या है। महामारी देशों की सीमा का सम्मान नहीं करती। केवल अमेरिका में ही कांग्रेसनल बजट ऑफिस ने बेरोजगारी दर में 12.3 अंक (3.5 से 15.8 प्रतिशत) की वृद्धि का अनुमान लगाया है। इसका मतलब है कि 2.1 करोड़ लोगों के पास नौकरी नहीं होगी। कई अन्य देशों और महाद्वीपों को भी ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल के अंत तक दुनिया के 2.5 करोड़ लोगों को डिजिटल कौशल हासिल करने में मदद करने के लिए पिछले महीने एक नई वैश्विक पहल करने की घोषणा की थी।
 

Tags:    

Similar News