Fuel prices in India: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव

Fuel prices in India: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-24 03:29 GMT
हाईलाइट
  • 22 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ
  • अक्टूबर से आमजन को पेट्रोल डीजल के रेट में राहत मिली है
  • कच्चे तेल की कीमतों में इन दिनों कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। लगातार ये 22 वां दिन है जब भारतीय तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। कीमतों न बढ़ने की वजह से आम लोगों में राहत बनी हुई है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इन दिनों कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। जिसके चलते घरेलू बाजार में ईंधन भाव नहीं बढ़ाया गया।

 

शहर पेट्रोल/प्रति लीटर डीजल/प्रति लीटर
दिल्ली  81.06 70.46
कोलकाता 82.59 73.99
चेन्नई 84.14 75.95
मुंबई 87.74 76.86
नोएडा 81.58 70.00
भोपाल 88.64 68.29
इंदौर 88.85 68.66
पटना 73.73 76.10
लखनऊ 81.48 70.91
चंडीगढ़ 77.99 70.17

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।

इस तरह चेक करें अपने शहर के दाम
पेट्रोल डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

 

 

Tags:    

Similar News