Fuel Price: आज फिर बढ़ गए पेट्रोल- डीजल के दाम, 30 पैसे तक लगाई छलांग

Fuel Price: आज फिर बढ़ गए पेट्रोल- डीजल के दाम, 30 पैसे तक लगाई छलांग

Manmohan Prajapati
Update: 2021-05-21 03:05 GMT
Fuel Price: आज फिर बढ़ गए पेट्रोल- डीजल के दाम, 30 पैसे तक लगाई छलांग
हाईलाइट
  • डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ोतरी हुई
  • पेट्रोल की कीमत 17 से 19 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) के भाव में तेजी देखी जा रही है। इसका सीधा असर घरेलू बाजार में नजर आ रहा है। जहां आए दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतें निरंतर बढ़ रही हैं। पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जहां रोजाना आवागमन वाले लोगों की मुसीबत बढ़ी है। वहीं डीजल महंगा होने से सब्जी, फल और अन्य रोजमर्रा की जरुरतों की चीजें महंगी हो चली हैं। इसी बीच आज (21 मई, शुक्रवार) फिर से भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने दोनों ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं।

आज पेट्रोल की कीमत में 17 से 19 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है, वहीं  डीजल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं। इसी के साथ दोनोंं ईंधन की कीमतें एतिहासिक स्तर पर जा पहुंची हैं। देश की राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 93.04 रुपए चुकाना होंगे। वहीं मप्र की राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 101.11 रुपए चुकाना होंगे। आइए जानते हैं आज देश के महानगरों में ईंधन के दाम...

टैक्सपेयर्स को राहत, सरकार ने इनकम टैक्स फाइल करने की समय सीमा बढ़ाई

पेट्रोल की कीमत        
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.04 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 99.32 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 93.10 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 94.71 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। नोएडा में पेट्रोल 90.80 रुपए प्रति लीटर है, जबकि भोपाल में इसके लिए 101.11 रुपए और इंदौर में 101.18 रुपए चुकाना होंगे।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 83.80 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 91.01 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 86.64 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 88.62 रुपए चुकाना होंगे। नोएडा में डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर है। जबकि भोपाल में 92.21 रुपए प्रति लीटर और इंदौर में कीमत 92.30 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News