Fuel Price: आसमान छूने के बाद सातवें दिन स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आज के दाम

Fuel Price: आसमान छूने के बाद सातवें दिन स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आज के दाम

Manmohan Prajapati
Update: 2021-07-24 03:43 GMT
Fuel Price: आसमान छूने के बाद सातवें दिन स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आज के दाम
हाईलाइट
  • आगामी दिनों में दाम में कटौती की उम्मीद
  • आज डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
  • पेट्रोल के रेट में भी 7वें दिन स्थिरता बनी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें एतिहासिक स्तर पर जा पहुंची हैं। आमजन की जेब पर बढ़ते इस भार ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। फिलहाल, आसमान छूने के बाद ईंधन के दाम 6 दिनों से दिन स्थिर बने हुए हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने आज (24 जुलाई, शनिवार) भी ईंधन के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। यह लगातार 7वां दिन है, जब पेट्रो लडीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

बता दें कि, आखिरी बार बीते शनिवार (17 जुलाई) को पेट्रोल की कीमत में 29 से 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और उसके साथी उत्पादक देशों में तेल की आपूर्ति बढ़ाने पूर्ण सहमति बनने की घोषणा सामने आई थी। ऐसे में ईंधन के दाम भी गिरने की संभावना जागी है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

पेट्रोल- डीजल जल्द हो सकता है सस्ता, ओपेक+ देशों के इस निर्णय का होगा असर

पेट्रोल की कीमत        
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 102.08 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा और राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 110.20 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। 

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 97.45 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 93.02 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 94.39 रुपए और भोपाल में 98.67 रुपए चुकाना होंगे। 

कोरोना काल में दिल्ली-NCR में 50 फीसदी बढ़ गई मकानों की बिक्री 

पेट्रोल 110 रुपए, डीजल 100 के करीब
मालमू हो कि रुक- रुक कर लगातार हो रही बढ़ोतरी से राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चैन्नई जैसे महानगरों सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ईंधन के दाम पहले ही आसमान पर जा पहुंचे हैं।

कई शहरों में पेट्रोल के दाम 110 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो डीजल भी अपना शतक लगा चुका है। कई अन्य राज्यों में डीजल 100 रुपए के बेहद करीब जा पहुंचा है।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

 

Tags:    

Similar News