पंजाब नेशनल बैंक ने लोन गारंटी योजना के तहत करीब तीन लाख MSME को कर्ज की मंजूरी दी

पंजाब नेशनल बैंक ने लोन गारंटी योजना के तहत करीब तीन लाख MSME को कर्ज की मंजूरी दी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-28 10:28 GMT
पंजाब नेशनल बैंक ने लोन गारंटी योजना के तहत करीब तीन लाख MSME को कर्ज की मंजूरी दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) के लिये पेश तीन लाख करोड़ रुपये की आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के तहत अब तक करीब तीन लाख खातों को ऋण की मंजूरी दी है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि बैंक ने 25 जून तक 2,96,753 एमएसएमई खातों को आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के तहत 6,757 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी दी है। इनमें से 59,204 खातों को 2,030 करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं। 

बैंक ने एक ट्वीट में बताया, ‘‘भारत में 6.33 करोड़ से अधिक एमएसएमई हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। पीएनबी एमएसएमई उद्यमियों और उनके व्यवसायों की मदद करने के लिये कई उत्पादों की पेशकश करता है।’’

इस बीच बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कारोबारी एवं उद्योग संगठन सीआईआई के अध्यक्ष उदय कोटक ने आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के तहत एमएसएमई को ऋण देने में तत्परता के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शनिवार को सराहना की। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के बैंक भी जल्दी ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बराबरी करने लगेंगे। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत इस योजना की घोषणा पिछले महीने की थी।

Tags:    

Similar News