बैंक पासबुक में कार्ड के ट्रांजेक्शन डिटेल देना जरुरी

बैंक पासबुक में कार्ड के ट्रांजेक्शन डिटेल देना जरुरी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-23 07:24 GMT
बैंक पासबुक में कार्ड के ट्रांजेक्शन डिटेल देना जरुरी

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. सभी बैंकों को अपने कस्टमर्स के पासबुक में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से किए गए लेनदेन की डिटेल देना अब जरुरी होगा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसके लिए एक नया आदेश जारी किया है. ताकि बैंक अकाउंट होल्डर की पूरी जांच कर सकें.

आरबीआई ने बैंकों को पासबुक में स्टेटमेंट को सरल शब्दों में देने को कहा, ताकि अकाउंट होल्डर को इसे समझने में कोई परेशानी न हो. रिजर्व बैंक ने इस नए सर्कुलर की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि बेहतर ग्राहक सेवा के लिए यह फैसला किया गया है.

आरबीआई ने कहा हमें जानकारी मिली है कि कई बैंक अभी भी पासबुक में ट्रांजेक्शन्स की जरूरी सूचनाएं नहीं दे रहे हैं. इसके अलावा खाते का पूरा स्टेटमेंट भी कई ग्राहकों को नहीं मिल रहा है. लिहाजा बैंकों को आदेश दिया गया है कि वो पासबुक में खाते से सम्बंधित जरूरी एंट्रीज सही से डिटेल में दें. इसके अलावा इस आदेश के मुताबिक बैंकों को ग्राहकों को ‘डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर’ की कवरेज लिमिट समेत सारी जानकारी देना अनिवार्य है. इसमें समय-समय पर पासबुक में अपडेट करने को भी बैंकों को कहा गया है.

 

Similar News