बाजार में 10 रु. के सभी 14 सिक्के वैध: RBI

बाजार में 10 रु. के सभी 14 सिक्के वैध: RBI

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-17 14:05 GMT
बाजार में 10 रु. के सभी 14 सिक्के वैध: RBI

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दस रुपये के सिक्कों को लेकर चल रहे अफवाह के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को एक बार फिर सफाई देनी पड़ी है। बुधवार को आरबीआई ने बताया कि बाजार में दस रुपये के जितने भी सिक्के चल रहे हैं सभी वैध हैं। आरबीआई ने बताया कि बाजार में चल रहे 14 तरह के सभी सिक्के वैध हैं।

गौरतलब है कि दस के सिक्के बंद होने की अफवाहों के बीच आरबीआई को नवंबर महीने में भी एक बार सफाई देनी पड़ी थी कि दस के सभी सिक्के चलन में है और कोई उसे लेने से इंकार नहीं कर सकता। ऐसे लोग या दुकानदार जो सिक्के लेने से मना करते हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल बाजार में दस के अलग-अलग सिक्के होने से लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बन जाती है कि आखिर कौन सा सिक्का वैध है। कुछ मानते हैं कि ₹ के चिन्ह वाला सिक्का असली है तो कोई 10 धारियों वाले सिक्के को असली बताता है। लेकिन एक बार फिर आरबीआई ने सभी सिक्कों को वैध बताया है। 

 

Similar News