सितंबर में खत्म हो सकता है 200 रुपए के नोट का इंतजार

सितंबर में खत्म हो सकता है 200 रुपए के नोट का इंतजार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-23 04:22 GMT
सितंबर में खत्म हो सकता है 200 रुपए के नोट का इंतजार

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पुरजोर कोशिश है कि किसी भी तरह जाली नोटों पर लगाम लगे। इस ओर कदम बढ़ाते हुए RBI ने पहले 50 के नए नोट का ऐलान किया था। इसी के ही बाद जल्द ही RBI 200 के नयें नोटों को लेकर घोषणा कर सकता है। इसके लिए पहली बार RBI 200 का नोट लाने की तैयारी कर रहा है। सितंबर के पहले हफ्ते में इसकी घोषणा की जा सकती है। जानकारों के मुताबिक कालेधन को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। रिर्पोटस के मुताबिक 200 रुपये के 50 करोड़ नोट एक साथ मार्केट में उतारे जाएंगे।

एक सूत्र के मुताबिक, "100 रुपये और 500 रुपये के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है इसलिए RBI का मानना है कि 200 रुपये का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।"

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रुप चीफ इकनॉमिस्ट सौम्य कांति घोष ने बताया, "बड़ी संख्या में नए नोट आने से आम आदमी को थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा।" पर घोष ने ये भी बताया कि, " 200 के नोट के दो फायद होंगे, एक तो कैश लेनदेन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी।" बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे। SBI की रिर्सच के मुताबिक नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70% की कमी आई है।

Similar News