आरबीआई जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, जानें क्या है खासियत

आरबीआई जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, जानें क्या है खासियत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-27 08:17 GMT
आरबीआई जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, जानें क्या है खासियत
हाईलाइट
  • 20 रुपये के नोट से पहले 2000
  • 500
  • 100
  • 50
  • 10 के नए नोट हो चुके है जारी
  • नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी
  • भारतीय रिजर्व बैंक जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा। इस संबंध में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नए नोट का आकार 63x129 मिलीमीटर है। यह नोट हल्के पीले और हरे रंग का होगा। नोट के पीछे की तरफ एलोरा की गुफाओं का प्रिंट है। महात्मा गांधी सीरीज के नए नोट पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं। 

नोट के दोनों तरफ फूलों की डिजायन वाला प्रिंट है। नोट के बीचों बीच महात्मा गांधी का फोटो है। 20 के अंक को देवनागरी में भी प्रिंट किया गया है। सुरक्षा बैंड पर हिंदी में भारत और आरबीआई भी लिखा गया है। नोट के फ्रंट साइड पर ऊपर और नीचे की तरफ छोटे से बड़े आकार में बढ़ते हुए संकेत दिए गए हैं। पीछे की तरफ बांई ओर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और स्लोगन है।

बता दें कि केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार 26 अप्रैल को नए नोट की अधिसूचना जारी की है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि 20 रुपए के पुराने नोट भी चलते रहेंगे। अभी बाजार में 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 के नए नोट प्रचलन में है। 

 

Tags:    

Similar News