रिजर्व बैंक अपने लाभांश का 30,659 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार को देगा

रिजर्व बैंक अपने लाभांश का 30,659 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार को देगा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-10 18:33 GMT
रिजर्व बैंक अपने लाभांश का 30,659 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार को देगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने केन्द्र सरकार को जून 2017 तक के वित्तिय लाभांश में से 30,659 करोड़ रुपए का लाभांश देने की घोषणा की है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब आधा है। विश्लेषकों के अनुसार नोटंबदी के कारण नए नोटों की छपाई समेत अन्य कारणों से लाभांश में कमी आई है। पिछले साल रिजर्व बैंक ने सरकार को लाभांश के रूप में 65,876 करोड़ रुपए दिया था। 

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, "रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में 30 जून 2017 तक के वित्तीय लाभ में से 30,659 करोड़ रुपए भारत सरकार को स्थानांतरित करने का फैसला किया है।" हालांकि शीर्ष बैंक ने कम लाभांश दिये जाने के बारे में कुछ नहीं बताया।

बजटीय अनुमान के अनुसार, सरकार ने रिजर्व बैंक से 2017-18 में 58,000 करोड़ रुपए के लाभांश मिलने का अनुमान रखा था। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक, सरकारी बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से 74,901.25 करोड़ रुपए के लाभांश का अनुमान रखा था।

इसके पीछे के कारणों को बताते हुए रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा कि पिछले कुछ साल से रिटर्न कम हो रहा है जिसका कारण विकसित देशों में नकारात्मक ब्याज दरें हैं। बैंकों में नकदी बढ़ने के कारण रिजर्व बैंक रिवर्स रेपो पर धन उधार लेता रहा है और ब्याज देता रहा है। इससे उसके राजस्व पर असर पड़ा है। विश्लेषकों के अनुसार रिजर्व बैंक की आय में कमी का एक कारण नई मुद्रा की छपाई की लागत है। साथ ही नोटबंदी के बाद चलन से हटाए गए नोट वापस आना है।

Similar News