Retail inflation : छह साल के उच्चतम स्तर पर खुदरा महंगाई दर, बढ़कर हुई 7.59%

Retail inflation : छह साल के उच्चतम स्तर पर खुदरा महंगाई दर, बढ़कर हुई 7.59%

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-12 14:07 GMT
हाईलाइट
  • CPI आधारित महंगाई दर जनवरी 2020 में बढ़कर 7.59% हो गई
  • खुदरा महंगाई दर के जनवरी माह के आंकड़े बुधवार को जारी किए गए
  • महंगाई दर करीब साढ़े 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर के जनवरी माह के आंकड़े बुधवार को जारी किए गए। फूड आइटमों के दामों में हुई बढ़ोतरी के चलते महंगाई दर करीब साढ़े 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यह लगातार चौथा महीना है जब महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी गई है। उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर जनवरी 2020 में बढ़कर 7.59% हो गई। जुलाई 2014 में यह 7.39% थी। दिसंबर महीने में यह 7.35 प्रतिशत थी। जबकि पिछले साल जनवरी में यह 1.97% थी। सेंट्रल स्टेटस्टिक्स ऑफिस (CSO) ने ये आंकड़े जारी किए हैं।

सेंट्रल स्टेटस्टिक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर फूड प्राइज इंफ्लेशन दिसंबर के 14.1% के मुकाबले घटकर 13.63% पर पहुंच गया। सब्जियों की महंगाई दर भी 60.5% से घटकर 50.19% हो गई है। दालों की महंगाई दर 15.44% के मुकाबले बढ़कर 16.71% हो गई। अनाज की महंगाई दर दिसंबर के 4.36% के मुकाबले बढ़कर 5.25% पर पहुंच गई है। दिसंबर के 1.50% की तुलना में जनवरी में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर बढ़कर 1.91% हो गई। जबकि हाउसिंग इंफ्लेशन में थोड़ी गिरावट देखी गई है। दिसंबर में हाउसिंग इंफ्लेशन 4.30% था जो जनवरी में घटकर 4.20% पर पहुंच गया।

क्या होता है CPI इंडेक्स?
CPI यानि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक। यह रिटेल महंगाई का इंडेक्स है। रिटेल महंगाई वह दर है, जो जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करती है। यह खुदरा कीमतों के आधार पर तय की जाती है। भारत में खुदरा महंगाई दर में खाद्य पदार्थों की हिस्सेदारी की करीब 45% है। दुनिया भर में ज्यादातर देशों में खुदरा महंगाई के आधार पर ही मौद्रिक नीतियां बनाई जाती हैं। भारत में खुदरा महंगाई दर में खाद्य और पेय पदार्थ से जुड़ी चीजों और एजुकेशन, कम्युनिकेशन, ट्रांसपोर्टेशन, रीक्रिएशन, अपैरल, हाउसिंग और मेडिकल केयर जैसी सेवाओं की कीमतों में आ रहे बदलावों को शामिल किया जाता है।

RBI के टारगेट से लगभग दोगुना हुई महंगाई दर
सरकार ने खुदरा महंगाई पर काबू पाने के लिए एक मीडियम टर्म इनफ्लेशन टारगेट तय किया है। इसके तहत मार्च 2021 तक महंगाई दर को 4 फीसदी बनाए रखने की कोशिश की जाएगी। हालांकि महंगाई दर आरबीआई के टारगेट को पार कर गई है।

Tags:    

Similar News