दाल और अनाज के दाम घटने से मई में महंगाई घटी

दाल और अनाज के दाम घटने से मई में महंगाई घटी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-12 16:15 GMT
दाल और अनाज के दाम घटने से मई में महंगाई घटी

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. दालों, अनाजों और खराब होने वाली वस्तुओं की कीमतों में हुई गिरावट से खुदरा या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर मई में घटकर 2.18 फीसदी रही, जो पिछले साल मई में 5.76 फीसदी थी. सरकार से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ अप्रैल में महंगाई दर 2.99 फीसदी थी. आंकड़ों को देखें तो 2012 के बाद यह पांच साल का न्यूनतम स्तर है .

उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचंकाक में (सीएफपीआई) मई में घटने से यह स्थिति बनी है. मई 2017 में सब्जियों की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 13.44 फीसदी की गिरावट आई, दालों की कीमत में 19.44 फीसदी घटी हैं. समीक्षाधीन माह में खाद्य पदार्थ और बेवरेज की कीमतों में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 0.22 फीसदी की गिरावट आई.

गैर खाद्य पदार्थ श्रेणी में ‘ईधन और बिजली’ के क्षेत्र में सबसे ज्यादा 5.46 फीसदी की महंगाई दर रही. ग्रामीण सीपीआई की दर मई में बढ़कर 2.30 फीसदी रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में खुदरा महंगाई दर 2.13 फीसदी रही. साल 2012 के बाद से महंगाई की दर में यह सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

इसके लिए पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2017-18 की अपनी दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा था. 

Similar News