व्यापारिक माहौल को श्रेष्ठ बनाने की नियमावली जारी

व्यापारिक माहौल को श्रेष्ठ बनाने की नियमावली जारी

IANS News
Update: 2019-10-23 16:00 GMT
व्यापारिक माहौल को श्रेष्ठ बनाने की नियमावली जारी

बीजिंग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने हाल में चीनी राज्य परिषद की आज्ञा पर हस्ताक्षर किए और व्यापार वातावरण को श्रेष्ठ बनाने की नियमावली जारी की। यह नियम 2020 के पहली जनवरी से प्रभावी होगा।

चीन की केंद्र सरकार व्यापार वातावरण के काम को बड़ा महत्व देती है। इधर के सालों में विभिन्न क्षेत्रों के विभागों ने निरंतर व्यापार वातावरण के सुधार को आगे बढ़ाया। व्यापार वातावरण को श्रेष्ठ बनाने के लिए चीन सामाजिक उत्पादन शक्ति को मुक्त कर आधुनिक आर्थिक प्रणाली के निर्माण को तेज करता है और उच्च गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाता है।

नियमावली में इधर के सालों में व्यापार वातावरण को श्रेष्ठ बनाने के चीन के अनुभव व कार्रवाइयों का निचोड़ किया गया है, जिसमें निम्न विषय शामिल हैं। यानी चीनी व्यापार वातावरण के सिद्धांत व दिशा को स्पष्ट किया गया, बाजार की प्रमुख इकाई के संरक्षण को मजबूत किया गया, बाजार वातावरण को श्रेष्ठ बनाया गया, राजनीतिक सेवा की क्षमता व स्तर को उन्नत किया गया, निगरानी व प्रशासन का मापदंड बनाया गया और कानूनी गारंटी को मजबूत किया गया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News