सेंसेक्स 31,000 के पार, निफ्टी 9000 से उपर

सेंसेक्स 31,000 के पार, निफ्टी 9000 से उपर

IANS News
Update: 2020-03-27 05:00 GMT
सेंसेक्स 31,000 के पार, निफ्टी 9000 से उपर
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 31
  • 000 के पार
  • निफ्टी 9000 से उपर

मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में होने वाले आर्थिक नुकसान के लिए सरकार की ओर राहत पैकेज की घोषणा से उत्साहित देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर जबरदस्त तेजी रही।

सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाकर 31,000 के पार चला गया और निफ्टी भी 9000 के उपर तक उछला।

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 870.51 अंकों यानी 2.91 फीसदी की तेजी के साथ 30,817.28 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 281.10 अंकों यानी 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 8,922.55 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज-बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 801.40 अंकों की तेजी के साथ 30,74.81 पर खुला और 31105.11 तक उछला, हालांकि शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 30,679.04 रहा।

सेंसेक्स के 30 में से 26शेयरों में तेजी रही जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज-एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 307.65 अंकों की बढ़त के साथ 8949.10 पर खुला और 9026.85 तक उछला। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 890.55 रहा।

Tags:    

Similar News