सेंसेक्स 35000 के स्तर को बनाए रखने में नाकाम, निफ्टी 10300 के ऊपर (लीड-1)

सेंसेक्स 35000 के स्तर को बनाए रखने में नाकाम, निफ्टी 10300 के ऊपर (लीड-1)

IANS News
Update: 2020-06-22 12:01 GMT
सेंसेक्स 35000 के स्तर को बनाए रखने में नाकाम, निफ्टी 10300 के ऊपर (लीड-1)

मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 35200 के ऊपर तक उछला, लेकिन सत्र के आखिर में 35000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को बनाए रखने में नाकाम रहा। हालांकि निफ्टी 10300 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 179.59 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 34,911.32 पर बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र से 66.80 अंकों यानी 0.65 फीसदी की बढ़त बनाकर 10311.20 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 160.30 अंकों की बढ़त के साथ 34,892.03 पर खुला और 35,213.52 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 34794.40 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 74.35 अंकों की बढ़त बनाते हुए 10318.75 पर खुला और कारोबार के दौरान 10,396.65 तक उछला जबकि निचला स्तर 10277.60 रहा।

बीएसई मिडकैपस सूचकांक पिछले सत्र से 258.83 अंकों यानी 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 13,062.67 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 166.84 अंकों यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 12,443.95 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी रही जबकि नौ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज ऑटो (6.89 फीसदी), बजाज फाइनेंस (5.34 फीसदी), बजाज फिनसर्व (4.85 फीसदी), कोटक बैंक (4.14 फीसदी) और पावरग्रिड (3.76 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (1.13 फीसदी), ओएनजीसी (0.99 फीसदी), टीसीएस (0.92 फीसदी), रिलायंस (0.70 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.50 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि एक सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में पावर (2.77 फीसदी), मेटल (2.69 फीसदी), हेल्थकेयर (2.26 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.93 फीसदी) और टेलीकॉम (1.86 फीसदी) शामिल रहे जबकि आईटी का सूचकांक (0.35 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News