सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ 43,000 के पार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी

सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ 43,000 के पार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी

IANS News
Update: 2020-11-10 06:31 GMT
सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ 43,000 के पार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ 43
  • 000 के पार
  • रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी

मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी जोरदारी तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स जबरदस्त 500 अंकों की उछाल के साथ 43,000 के पार चला गया और निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ 42,597 की नई ऊंचाई तक चढ़ा।

पूर्वान्ह 11.08 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 492.49 अंकों यानी 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 43,089.92 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 124.40 अंकों यानी एक फीसदी की बढ़त के साथ 12,585.45 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 361.82 अंकों की बढ़त के साथ 42,959.25 पर खुला और जोरदार लिवाली आने से 43,118.11 तक चढ़ा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 95.35 अंकों की बढ़त बनाकर 12,556.40 पर खुला और कारोबार के दौरान 12,598.35 तक उछला।

पीएमजे-एसकेपी

Tags:    

Similar News