Share market: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 161.70 और 61.45 अंक लुढ़का

Share market: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 161.70 और 61.45 अंक लुढ़का

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-08 08:43 GMT
Share market: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 161.70 और 61.45 अंक लुढ़का
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 131.37 अंकों की मजबूती के साथ 38
  • 993 पर और निफ्टी 38.40 अंकों की बढ़त के साथ 11
  • 704.35 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.70 अंकों की गिरावट के साथ 38,700.53 पर और निफ्टी 61.45 अंक लुढ़ककर 11,604.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,041.25 का ऊपरी स्तर तो 38,520.96 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,710.30 का ऊपरी स्तर तो 11,549.10 का निचला स्तर छुआ। 

BSE पर इन्फोसिस के शेयर में 1.44 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.07 फीसदी, ओएनजीसी में 1.05 फीसदी, टीसीएस में 0.89 फीसदी और एनटीपीसी में 0.74 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं यस बैंक के शेयर में 2.66 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 2.57 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.51 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.48 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर में 2.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

वहीं, NSE पर टेक महिंद्रा के शेयर में 1.45 फीसदी, इन्फोसिस में 1.30 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.28 फीसदी, टीसीएस में 1.24 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 0.82 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 4.76 फीसदी, आईओसी में 4.01 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 2.99 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.69 फीसदी और यस बैंक के शेयर में 2.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

 

Tags:    

Similar News