Closing bell: सेंसेक्स 812 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,155 के नीचे बंद हुआ

Closing bell: सेंसेक्स 812 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,155 के नीचे बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-22 03:15 GMT
हाईलाइट
  • निफ्टी 97 अंकों या 0.86 प्रतिशत के नुकसान के साथ 11
  • 153.65 पर बंद
  • सेंसेक्स 300 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37
  • 734.08 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 300 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,734.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 97 अंकों या 0.86 प्रतिशत के नुकसान के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी एक परसेंट से ज्यादा टूटा है और इंडेक्स के 12 में से 10 शेयर लाल निशान में रहे। आज रियल्टी, कैपिटल गुड्स और तेल-गैस शेयरों में भी दबाव दिखा। हालांकि आज के सुस्त सेशन में भी IT और फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे।

सोमवार को गिरावट में बंद हुआ था बाजार 
इससे पहले सोमवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 812 अंक गिरकर 38,034 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 254 अंक गिरकर 11,251 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 664 अंक गिरकर 21,367 पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News