Share market: सेंसेक्स 143 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,665 के पार बंद हुआ

Share market: सेंसेक्स 143 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,665 के पार बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-02 04:03 GMT
हाईलाइट
  • निफ्टी 26.80 अंक या 0.23% की तेजी के साथ 11
  • 669.20 पर बंद
  • सेंसेक्स 143.51 अंक या 0.36% बढ़कर 39
  • 757.58 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को तेजी रही। सेंसेक्स 143.51 अंक या 0.36% बढ़कर 39,757.58 पर और निफ्टी 26.80 अंक या 0.23% की तेजी के साथ 11,669.20 पर बंद हुआ। लगभग 1080 शेयरों में तेजी, 1535 शेयरों में गिरावट आई है और 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, डिविस लैब्स, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक और बीपीसीएल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक और और एफएमसीजी के अलावा अन्य सभी सूचकांक गिरावट में बंद हुए। 

 

Tags:    

Similar News