सैमसंग प्रमुख को 5 साल की सजा, 36 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप

सैमसंग प्रमुख को 5 साल की सजा, 36 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-25 07:25 GMT
सैमसंग प्रमुख को 5 साल की सजा, 36 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप

डिजिटल डेस्क,सीओल। दक्षिण कोरियाई कपंनी सैमसंग के वाइस चेयरमैन जे वाई ली को को देश की अदालत ने शुक्रवार को पांच साल की सजा सुनाई है। ली पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को रिश्वत देने की कोशिश की। उन्हें गुरुवार को दक्षिण कोरिया की राजनधानी सोल के सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया। सैमसंग प्रमुख ली पर दो कंपनियों के मर्जर के लिए सरकार का समर्थन हासिल करने राष्ट्रपति पार्क ग्यून को 3.6 करोड़ डॉलर की घूस देने का आरोप लगा है।

ली के खिलाफ गबन, विदेशों में संपत्ती को छुपाने और झूठे साक्ष्य देने के भी बहुत से आरोप हैं। 
 

Similar News