मजबूत शुरुआत के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक फिसला

मजबूत शुरुआत के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक फिसला

IANS News
Update: 2020-07-22 05:30 GMT
मजबूत शुरुआत के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक फिसला
हाईलाइट
  • मजबूत शुरुआत के बाद टूटा शेयर बाजार
  • सेंसेक्स 200 अंक फिसला

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही बिकवाली के दबाव में गिरावट आ गई, जिससे लगातार पांच सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 200 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी करीब 60 अंक फिसला, जबकि दोनों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई।

सेंसक्स सुबह 9.38 बजे पिछले सत्र से 145.13 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 37,785.20 पर कारोबार कर रहा था जबकि यह 38,000 के ऊपर खुला। वहीं, निफ्टी भी पिछले सत्र से 52.45 अंकों यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,109.80 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में भी 11,200 के उपर कारोबार की शुरुआत हुई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 247.74 अंकों की बढ़त के साथ 38,178.07 पर खुला और 38199.27 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 37,709.74 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग से 68.95 अंकों की तेजी के साथ 11,231.20 पर खुला और 11,238.10 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 11,102.35 पर आ गया।

बाजार के जानकार बताते हैं कि प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजे उम्मीद से बेहतर आने से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से आरंभिक कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

Tags:    

Similar News