पहली बार नये रिकार्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

पहली बार नये रिकार्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-02 10:12 GMT
पहली बार नये रिकार्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

एजेंसियां, मुम्बई. एशियाई बाजारों की सकारात्मक धारणा और वाहनों की बिक्री से आंकड़ों में मजबूती आई है. आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 194.97 अंक यानी 0.62 फीसदी चढ़कर 31,332.56 अंक पर खुला है. इसी तरह एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 57.40 अंक यानी 0.59 फीसदी चढ़कर 9673.50 अंक के अब तक सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा है. इससे पहले 31 मई को सेंसेक्स 31,255.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था और निफ्टी 9,649.60 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचा था.

कारोबारियों के अनुसार डॉलर की तुलना में गत दाे दिन से भारतीय मुद्रा के मजबूत होने से विदेशी संस्थागत निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है. विदेशी निवेशकों को रुपये की बढ़ती कीमत के कारण समान निवेश पर अधिक डॉलर मिलते हैं. जीएसटी को लेकर भी एफआईआई का भरोसा भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ा है. बाजार में वैवाहिक मौसम होने के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है जिससे ऑटो समूह में तेजी आयी है.

 

Similar News