चीन में 2020 के अंत तक हाई स्पीड रेलमार्ग की कुल लंबाई 39 हजार किमी पहुंचेगी

चीन में 2020 के अंत तक हाई स्पीड रेलमार्ग की कुल लंबाई 39 हजार किमी पहुंचेगी

IANS News
Update: 2020-05-20 18:01 GMT
चीन में 2020 के अंत तक हाई स्पीड रेलमार्ग की कुल लंबाई 39 हजार किमी पहुंचेगी

बीजिंग, 20 मई (आईएएनएस)। वर्ष 2020 के अंत तक पूरे चीन में रेलवे का कुल परिचालन माइलेज 1.46 लाख किलोमीटर पहुंचेगा और देश भर में 99 प्रतिशत उन शहरों को कवरेज किया जाएगा, जहां जनसंख्या 2 लाख से अधिक है। इनमें से सिटी रेल समेत हाई स्पीड रेल का कुल माइलेज लगभग 39 हजार किलोमीटर पहुंचेगा और दुनिया में प्रथम स्थल को आगे बनाए रखेगा। साथ ही देश भर के राजमार्ग की कुल लंबाई 51 लाख किलोमीटर पहुंचेगी। इनमें से हाई स्पीड राजमार्ग का कुल निर्मित माइलेज 1.55 लाख किलोमीटर पहुंचेगा और 99.8 प्रतिशत इन शहरों को जोड़ दिया जाएगा, जहां जनसंख्या 2 लाख से अधिक है।

इसके अलावा पूरे चीन में अंतर्देशीय जलमार्ग का कुल माइलेज लगभग 1.27 लाख किलोमीटर पहुंचेगा, इनमें से उच्च स्तरीय अंतर्देशीय जलमार्ग का कुल माइलेज लगभग 16.5 हजार लाख किलोमीटर पहुंचेगा। देशभर बंदरगाहों में 10 हजार टन वाले बर्थ की कुल संख्या 2530 पहुंचेगी। सिविल परिवहन हवाई अड्डों की कुल संख्या 243 पहुंचेगी। चीनी यातायात और परिवहन मंत्री ली श्याओपेंग ने 19 मई को चीनी राज्य परिषद के संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Tags:    

Similar News