वोडाफोन आइडिया ने एजीआर बकाये में 1000 करोड़ रुपये चुकाए

वोडाफोन आइडिया ने एजीआर बकाये में 1000 करोड़ रुपये चुकाए

IANS News
Update: 2020-07-18 14:01 GMT
वोडाफोन आइडिया ने एजीआर बकाये में 1000 करोड़ रुपये चुकाए
हाईलाइट
  • वोडाफोन आइडिया ने एजीआर बकाये में 1000 करोड़ रुपये चुकाए

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को कहा कि उसने एजीआर बकाये में दूरसंचार विभाग(डीओटी) को अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये चुका दिए हैं।

नियामकीय फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि नवीनतम भुगतान के तहत, हमने एजीआर भुगतान के तहत कुल 7,854 करोड़ रुपये चुका दिए हैं।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, कंपनी ने कल(17 जुलाई) एजीआर बकाये में डीओटी को अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये चुका दिए हैं। इससे पहले कंपनी ने तीन किश्तों में 6,854 करोड़ रुपये चुका दिए थे। कंपनी ने इसके साथ ही एजीआर बकाये में कुल 7,854 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।

एजीआर मामले में अंतिम सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दूरसंचार ऑपरेटरों से मार्च 2020 समेत बीते 10 वर्षो के बैलेंस सीट, आयकर रिटर्न और आईजीआर भुगतान का ब्यौरा पेश करने को कहा था।

अदालत ने साथ ही दूरसंचार कंपनियों से सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई से पहले नेक नीयती दिखाते हुए उचित राशि भुगतान करने कहा था।

Tags:    

Similar News