पंढरपुर मंदिर दर्शन करने जा रहे 7 लोगों की दर्दनाक मौत, रत्नागिरी - नागपुर हाईवे पर हुआ हादसा

  • रत्नागिरी-नागपुर हाईवे पर कार-ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर
  • 7 लोगों की दर्दनाक मौत
  • पंढरपुर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे

Tejinder Singh
Update: 2023-05-17 14:07 GMT

डिजिटल डेस्क, श्रीरामपुर। रत्नागिरी-नागपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जो पंढरपुर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मिरज तालुका के राजीव गांधी नगर क्षेत्र में कार जिसका नंबर (MH 09 DA 4912) है, और ईंटों से लदे ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे के दौरान कार चालक सहित सभी 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं एक घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए मिराज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में 12 वर्षीय बच्चे समेत तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। कार सवार सभी मृतक कोल्हापुर जिले के सरगडे (तहसील राधानगरी) के रहने वाले हैंl जो कोल्हापूरची अंबाबाई के दर्शन कर पंढरपुर जा रहे थे।


मृतकों में सोहम पवार की उम्र 12 साल, जयवंत पवार की उम्र 43 साल, कोमल शिंदे की उम्र 60 साल, लखन शिंदे की उम्र 65 साल है। जो सरगदे मालवाड़ी से पंढरपुर जाने के लिए निकले थे। हादसा उस वक्त हुआ, जब कार मिराज बाइपास से रत्नागिरी-नागपुर हाईवे के वड्डी गांव पहुंची, तो गलत साइड से आ रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर से जा टकराई।


जिला पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली, पुलिस उपाधीक्षक अजीत टीके, ग्रामीण पुलिस निरीक्षक देशमुख, महात्मा गांधी चौकी के भालेराव सहित पुलिस टीम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की जांच मिराज पुलिस कर रही है।

Tags:    

Similar News