अजयगढ़: ग्राम शानगुरैया में साहू परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, ११ घायल

Sanjana Namdev
Update: 2023-10-04 09:41 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम शानगुरैया में जमीन से रास्ते के विवाद को लेकर स्थानीय साहू परिवार के दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस खूनी संघर्ष में लाठी-डण्डे से मारपीट की गई। जिसमें ११ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। घायलों में महिलायें तथा बच्चे भी शामिल है पुलिस द्वारा एक पक्ष से रामू साहू की रिपोर्ट पर आरोपी रमेश साहू, बद्री, गोविन्द चुन्नू संपतबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष बद्री साहू की रिपोर्ट पर आरोपीगणों रामू साहू देवीदीन, बिटवा, गुलजारी साहू के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। अजयगढ थाने में दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, ५०६, २९४, ३४ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

घटना विवाद की सूचना मिलने पर सभी घायलों को पुलिस द्वारा अजयगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जो लोग घायल हुए है उनमें राजाराम साहू की हालत गंभीर होने पर उसे पहले पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय से उसकी हालत को देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज केे लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते की जमीन के विवाद को लेकर न्यायालय में तीन माह से प्रकरण चल रहा है। पटवारियों की हडताल के चलते मामले के निराकरण में देरी हुई और गत दिवस दोनों पक्षों के बीच विवाद में लाठी-डण्डे चल पडे। 

Tags:    

Similar News