सुसाइड: जरूड़ के किसान ने चंद्रपुर में की आत्महत्या

संतरे की खपत न होने से था परेशान

Anita Peddulwar
Update: 2024-01-04 07:09 GMT

डिजिटल डेस्क, वरूड़ (अमरावती) | तहसील के जरूड़ वार्ड 6 निवासी किसान ने संतरा की खपत नहीं होने से  परेशान होकर चंद्रपुर में आत्महत्या कर ली। किसान पद्माकर बापूरावजी दारोकार (48) ने कुए में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। किसान के पास डेढ़ एकड़ खेती थी जिससे वह अपने परिवार का गुजारा कर रहा था।

इस साल बेमौसम बारिश और बंग्लादेश में निर्यात कर बढ़ने से व्यापारी खेत से किसानों का संतरा लेने में रुचि नहीं दिखा रहे थे। इससे परेशान होकर किसानों ने एकसाथ आकर 1 जनवरी को वरूड़ तहसीलदार कार्यालय पर निकाला था। आत्महत्या करने वाला किसान मोर्चे में शामिल हुआ था। 2 जनवरी को सुबह 10 बजे कंपनी में काम करने के लिए जाने की बात कहकर निकला और 3 जनवरी की सुबह किसान पद्माकर ने चंद्रपुर जिले के पिपलगांव में आत्महत्या करने की जानकारी मिली। मृतक किसान के परिवार में मां अंजनाबाई दारोकर (75), दो भाई रत्नाकर दारोकर (50), विजय दारोकार (37) और दो विवाहित बहन मंदा टारपे, संगीता कपले हैं।

Tags:    

Similar News