हादसा: पबजी के चक्कर में इमारत से गिरा किशोर

खेलने में इतना तल्लीन था कि उसे पता नहीं चला कि वह गिर रहा है

Anita Peddulwar
Update: 2023-10-12 10:03 GMT

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली) । अहेरी में एक 14 वर्षीय किशोर पब-जी गेम खेलते हुए दो मंजिला इमारत से नीचे गिर गया। उसका अहेरी के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद   चंद्रपुर के अस्पताल में ले जाया गया है।  । बता दें कि, अहेरी स्थित पावर्स हाउस मार्ग के हॉकी ग्राउंड समीप दो मंजिला इमारत में रहने वाला, एक नामी स्कूल के कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहे छात्र को पब-जी गेम की लत लगी थी। 10 अक्टूबर को वह लड़का इमारत की छत पर मोबाइल में पब-जी गेम खेल रहा था। गेम खेलते समय वह उसमें इतना तल्लीन हुआ कि चलते-चलते दो मंजिला इमारत से नीचे गिर गया। इतने उपर से नीचे गिरने के कारण सीने के साथ हाथ की हड्डी फैक्चर होने की आशंका है । उसे तत्काल अहेरी के उपजिला अस्पताल में प्राथिमक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।  आगे के उपचार के लिए उसे चंद्रपुर ले जाया गया है।  घटना से अभिभावकों को अपने बच्चों को लेकर चिंता बढ़ गई है। बच्चे मोबाइल में इतने तल्लीन रहते हैं कि उन्हें  पढ़ाई करना भी अच्छा नहीं लगता।   खाना-पीना भी भूल जाते हंै। इसलिए बच्चों को मोबाइल से दूर रखना अभिभावकों की जिम्मेदारी है।


  

Tags:    

Similar News