आवारा मवेशियों का आतंक: सांडों की लड़ाई में वृद्ध घायल
घर के सामने खड़े दो सांड आपस में लड़ पड़े
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो सांडों की लड़ाई में एक वृद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गए। बड़ी बात यह कि वह अपने घर के आंगन में कुर्सी पर आराम कर रहे थे। मंगलवार की सुबह 8 बजे जुना बाबूलखेडा में प्लाट नंबर 1 में निवासी रेलवे के सेवानिवृत्त टीटीई गनबाजी उपासरव धनविजय के साथ यह घटना हुई। दरअसल, उनके घर के सामने खड़े दो सांड आपस में लड़ पड़े और एक-दूसरे को धक्का देने के क्रम में दोनों उनके आंगन तक पहुंच गए। इनकी चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
आंगन में रखे कूलर को भी सांडों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास के लोग दौड़े और दोनों सांडों को भगाया। वृद्ध को उपचार के लिए ले जाया गया। उन्हें कई जगह पर गंभीर चोटें आईं हैं। इस घटना ने जहां एक ओर लोगों की जान को आवारा मवेशियों से खतरे का संकेत दिया है, तो वहीं मनपा के कोंडवाना विभाग पर भी सवालिया निशान छोड़ा है। मनीष चांदेकर ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आवारा मवेशियों के अलावा आवारा श्वानों को पकड़ा नहीं जा रहा है, जिससे सामान्य लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।