नागपुर: मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, थाने पहुंचा मामला - रेडिएशन से स्वास्थ्य को नुकसान

  • ग्राम पंचायत लावा अंतर्गत सोनबा नगर का मामला
  • लोगों ने रेडिएशन से स्वास्थ्य को नुकसान होने की आशंका जताई

Tejinder Singh
Update: 2024-04-29 14:57 GMT

डिजिटल डेस्क, वाड़ी. ग्राम पंचायत लावा अंतर्गत सोनबा नगर में कांतिलाल चौधरी के मकान की छत पर मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाया जा रहा था। इसे लेकर सोनबा नगरवासियों ने ग्राम पंचायत, लावा को ज्ञापन सौंपा कर निवेदन किया कि, टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन से लोगों को तकलीफ है। रेडिएशन से शरीर में कई तरह की बीमारियां होने का खतरा है। ज्ञापन 28 दिसंबर 2023 को सौंपा गया था।

कंपनी ने नहीं ली टॉवर लगाने की अनुमति

इसे गंभीरता से लेकर ग्राम पंचायत ने तुरंत टॉवर लगाने की अनुमति न देने का पत्र जारी किया था। पत्र में टॉवर लगाने वाली कंपनी को कहा गया कि, बूस्टर मोबाइल टॉवर लगाने से लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान होने की आशंका है। बूस्टर टॉवर लगाने के लिए ग्राम पंचायत से अनुमति भी नहीं ली गई है। इस आशय की जानकारी पं.स. अधिकारी प.स, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी जि.प कोबी दी गई।

कांतिलाल चौधरी को भी नोटिस दिया गया, लेकिन उन्होंने टॉवर हटाने संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की। टॉवर का पूर्व जि.प. सदस्य सुजीत नितनवरे, ग्राम पंचयत सदस्य संतोष शेंडे, शारदा मरस्कोल्हे, नरेन्द्र चन्नेकर, सुरेन्द्र चान्नेकर, सविता बड़वाईक, ललिता कोकर्डे, कुंदा, कल्पना वानखेड़े, माला क्षीरसागर, सुनीता डोंगरे, संजय माने, नमिता भोयर, निकिता भोयर, तुलसीदास बोंद्रे, पायल शिंदे आदि ग्रामवासियों ने विरोध किया है।

थाने पहुंचे, तो मिली फटकार

जब इस मामले को लेकर लोग वाड़ी थाने में नवनियुक्त क्राइम पीआई रमेश खुणे से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने प्रतिष्ठित नागरिक जनप्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए कहा कि, तुम अशिक्षित की तरह मत बात करो। दरअसल, पीआई खुणे ने पूर्व जिप सदस्य तथा लावा ग्राम पंचायत की सरपंच के पति, जो कई साल से गांव का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्हें फटकार लगाई। इससे उनके साथ मौजूद अन्य लोग पीआई के इस व्यवहार से काफी आहत हुए।


 

Tags:    

Similar News