आयोजन: लेखक हो या पत्रकार, पैनी हो कलम की धार : अग्रवाल

राजीव गांधी नेशनल अवॉर्ड से 60 व्यक्तियों का सम्मान

Anita Peddulwar
Update: 2023-11-29 09:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। समाज में अनेक कुरीतियां हैं। उन कुरीतियों को उजागर करने का काम लेखक अपनी कहानियों के माध्यम से तो, कवि अपनी कविताओं के माध्यम से करते हुए अपनी बात समाज तक पहुंचाता है तो, पत्रकार सच्ची घटना को समाज के सामने रखता है। पत्रकार और लेखक की कलम की धार पैनी हो। यह बात मुंबई के प्रख्यात उद्योगपति अनंतकुमार अग्रवाल ने कही। वे तिलक पत्रकार भवन में आयोजित राजीव गांधी नेशनल अवॉर्ड सम्मान समारोह के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया।

रचनाकार अकादमी के अध्यक्ष अतुल कुमार शरारा तथा सचिव पूनम अग्रवाल ने उद्योगपति अनंतकुमार अग्रवाल, सहसचिव वीना आडवाणी ने शिवानी सुरकार तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष रविन्द्र जवादे का सत्कार जमील अंसारी ने किया। इस अवसर पर कोलकाता से पधारीं कृष्णा भिवानी वाला, ओरिसा की किरण अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थीं। इस मौके पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे 60 प्रतिभागियों को राजीव गांधी नेशनल अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन नरेंद्र सिंह परिहार ने किया तथा आभार अकादमी के अध्यक्ष अतुलकुमार शरारा ने माना। 

Tags:    

Similar News