जबलपुर से होकर गुजरेंगी 11 फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन - यात्रियों को पुणे, मुंंबई, पटना, झाँसी, लखनऊ जाना होगा आसान

जबलपुर से होकर गुजरेंगी 11 फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन - यात्रियों को पुणे, मुंंबई, पटना, झाँसी, लखनऊ जाना होगा आसान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-17 10:08 GMT
जबलपुर से होकर गुजरेंगी 11 फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन - यात्रियों को पुणे, मुंंबई, पटना, झाँसी, लखनऊ जाना होगा आसान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । त्योहारों के दौरान जबलपुर स्टेशन से 11  फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन होकर गुजरेंगी। जिससे पुणे, मुंबई, पटना, झाँसी आदि जगह जाने वाले यात्रियों को यात्रा के लिए राहत मिलेगी। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया िक पुणे से गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 22 अक्टूबर  से 26 नवम्बर तक, लोकमान्य तिलक-मंडुआडीह-लोकमान्य तिलक सप्ताह में दो दिन सोमवार-शुक्रवार को  19 अक्टूबर  से  30 नवम्बर तक, पुणे से मंडुआडीह साप्ताहिक प्रत्येक सोमवार को 19 अक्टूबर  से 30 नवम्बर तक, पुणे दरभंगा साप्ताहिक प्रत्येक बुधवार को 21 अक्टूबर  से 25 नवम्बर तक चलेगी। इसके अलावा वास्कोडिगामा-पटना-वास्कोडिगामा सुपरफास्ट, पूर्णा-पटना-पूर्णा साप्ताहिक, मंडुआडीह-रामेश्वरम-मंडुआडीह साप्ताहिक पूजा स्पेशल, छपरा-सीएसएमटी-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल, झाँसी-पुणे-झाँसी सुपरफास्ट साप्ताहिक,  पुणे-लखनऊ-पुणे साप्ताहिक भी मुख्य स्टेशन से होकर गुजरेंगी। 
मैहर मेले के लिए 10 जोड़ी ट्रेनों को  मिला स्टॉपेज- शारदेय नवरात्रि मेले के दौरान आज से मैहर स्टेशन पर 21 स्पेशल गाडिय़ों को 2 मिनट का हाल्ट दिया गया है। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया की यह स्पेशल गाडिय़ाँ मैहर स्टेशन पर 17 से 31 अक्टूबर तक रुकेंगी। इनमें सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल, छपरा-चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस स्पेशल और  केएसआर बेंगलुरु-दानापुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल शामिल हैं।
 

Tags:    

Similar News