वंचित बहुजन आघाडी की दूसरी सूची में 120 उम्मीदवार, नसीम खान के सामने उतारा मुस्लिम प्रत्याशी

वंचित बहुजन आघाडी की दूसरी सूची में 120 उम्मीदवार, नसीम खान के सामने उतारा मुस्लिम प्रत्याशी

Tejinder Singh
Update: 2019-09-30 14:26 GMT
वंचित बहुजन आघाडी की दूसरी सूची में 120 उम्मीदवार, नसीम खान के सामने उतारा मुस्लिम प्रत्याशी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) ने लगभग 120 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सोमवार को वीबीए के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। आंबेडकर ने कहा कि बुधवार देर रात तक सभी 288 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। वीबीए की पहली सूची में 22 प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। आंबेडकर ने कहा कि वीबीए के साथ सत्यशोधक कम्युनिस्ट पार्टी, महाराष्ट्र विकास आघाडी, गोंडवाना पार्टी समेत कई दलों ने गठबंधन किया है। एमआईएम से गठबंधन की संभावना के सवाल पर आंबेडकर ने कहा कि दो दिन इंतजार करिए। आंबेडकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने गठबंधन के लिए चर्चा शुरू की थी लेकिन बाद में पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई, इस कारण आप से चर्चा बंद हो गई। वीबीए के महासचिव रहे गोपीचंद पडलकर के भाजपा में प्रवेश करने के सवाल पर आंबेडकर ने कहा कि मेरी उनको शुभकामना है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए वे भाजपा में शामिल हुए हैं। हमें अपेक्षा है कि विधानसभा चुनाव के बाद पडलकर फिर से वीबीए में आ जाएंगे। 

वीबीए के उम्मीदवार 

वीबीए ने नागपुर की उमरेड सीट से रुक्षादास बनसोडे, नागपुर पूर्व सीट से रोषण गान्धीराम साव, नागपुर उत्तर सीट से विनय पुओशोत्तम भांगे, कामठी सीट से राजेंद्र काकडे, रामेटक सीट से भोजराज बोंडे को उम्मीदवार बनाया है। अकोला की बालापुर सीट से धैर्यवान फुंडकर, अकोला पश्चिम सीट से इम्रान पंजांनी, अकोला पूर्व सीट से हरिभाऊ भदे को उम्मीदवारी दी गई है। जबकि भंडारा की तुमसर सीट से विजय शहारे, भंडारा सीट से नितीन बोरकर, नंदूरबार की अक्कलकुवा सीट पर अशोक तडवी, नंदूरबार सीट से दीपा एस. वलवी को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नसीम खान के सामने वीबीए ने चांदीवली सीट से अब्दुल हसन अली हसन खान उतारा है। 
 

Tags:    

Similar News