ऑनलाइन गेम में 13 साल का बच्चा 40 हजार हारा, फांसी लगाकर जान दी

ऑनलाइन गेम में 13 साल का बच्चा 40 हजार हारा, फांसी लगाकर जान दी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-31 08:34 GMT
ऑनलाइन गेम में 13 साल का बच्चा 40 हजार हारा, फांसी लगाकर जान दी

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । कोरोना संक्रमण के दौर में इन दिनों स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई एंड्रायड मोबाइल फोन के जरिए हो रही है। लेकिन कई बच्चे पढ़ाई न कर मोबाइल में गेम और वीडियो देखकर समय पास कर रहे हैं। अब इसके साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला छतरपुर में आया। जिसमें 13 साल के बच्चे ने मोबाइल ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपए हारने पर परेशान होकर फांसी लगा ली। सोसाइट करने वाले कृष्णा ने अपने सोसाइट नोट में लिखा है कि वह फ्री फयर नाम का गेम खेलता था जिसमें वह 40 हजार रूपये हार चुका है यह पैसे उसने अपनी माँ के खाते से  निकाले थे ।  सुबह ही उसकी मां ने मोबाइल पर गेम नहीं खेलने की हिदायत दी थी। लेकिन मां के ड्यूटी पर जाने के बाद उसने घर में अपने कमरे में बंद होकर खुदकुशी कर ली। छतरपुर शहर के सागर रोड निवासी विवेक पांडे का 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा पांडे शुक्रवार को सुबह गेम खेल रहा था। उसकी मां प्रीति ने गेम खेलने से रोका था। इसके बाद मां जिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर चली गई थी। 

Tags:    

Similar News