अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के लिए 15 करोड़,  नागपुर को 75, औरंगाबाद को मिले 80 लाख 

अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के लिए 15 करोड़,  नागपुर को 75, औरंगाबाद को मिले 80 लाख 

Tejinder Singh
Update: 2018-10-04 16:11 GMT
अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के लिए 15 करोड़,  नागपुर को 75, औरंगाबाद को मिले 80 लाख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 27 जिलों के अल्पसंख्यक बहुल ग्रामीण इलाकों में मूलभूत बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 15 करोड़ 4 लाख रुपए का अनुदान मंजूर किया है। गुरुवार को सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार नागपुर को 75 लाख, वर्धा को 35 लाख, अमरावती को 70 लाख, गडचिरोली को 25 लाख, वाशिम को 25 लाख, भंडारा को 15 लाख, बुलढाणा को 35 लाख, नांदेड़ को 1 करोड़ 4 लाख, औरंगाबाद को 80 लाख, नाशिक को 1 करोड़ 59 लाख, उस्मानाबाद को 34 लाख, जालना को 25 लाख, लातूर को 45 लाख, बीड़ को 83 लाख, परभणी को 55 लाख, हिंगोली को 30 लाख, जलगांव को 75 लाख, नंदूरबार को 35 लाख, धुलिया को 55 लाख, अहमदनगर को 75 लाख रुपए मिलेंगे। इस अनुदान से अल्पसंख्यक बस्तियों की सड़क, शादी के लिए सभागार, कब्रिस्तान समेत बुनियादी सुविधाओं के लिए अन्य काम किए जाएंगे। सरकार की तरफ से मंजूर धनराशि को जिलाधिकारियों के माध्यम से जिला परिषद के सीईओ को दिया जाएगा। सरकार ने साल 2018-19 के बजट में ग्रामीण क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 38 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जिसमें से 15 करोड़ 4 लाख रुपए वितरित करने को मंजूरी दी गई है।  

Similar News