20 लाख का खाद्य तेल जब्त, 29 दिन में यह दूसरी कार्रवाई

20 लाख का खाद्य तेल जब्त, 29 दिन में यह दूसरी कार्रवाई

Tejinder Singh
Update: 2019-11-03 10:13 GMT
20 लाख का खाद्य तेल जब्त, 29 दिन में यह दूसरी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने विशेष मुहिम के तहत शहर के तीन बड़े तेल व्यापारियों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 20 लाख से ज्यादा कीमत का खाद्य तेल जब्त किया है। विभाग को तेल की क्वालिटी घटिया होने का संदेह है। तेल के 7 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। एफडीए की कार्रवाई से तेल व्यापाारियों में हड़कंप मच गया है। 

7 नमूने जांच के लिए भेजे गए

एफडीए ने सीए रोड आंबेडकर चौक के मे. दीक्षिता ट्रेडिंग कंपनी, लालगंज के आनंद संतोष केशरवानी व आंबेडकर चौक जीवनधारा सोसायटी के मे. जेठानंद कंपनी पर कार्रवाई करते हुए खाद्य तेल जब्त किया। मे. दीक्षिता से 20,270 किलो तेल (मूल्य 17 लाख 2 हजार 695), केशरवानी से 1078 किलो तेल (मूल्य 90,589) व जेठानंद कंपनी से 2,740 किलो खाद्य तेल (मूल्य 227436 ) कुल 20 लाख 20 हजार 717 रुपए का माल जब्त किया गया। टैंकर क्र. एमएच 35, के 1411 से भी तेल का नमूना लिया गया। तेल के 7 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। 

29 दिन में यह दूसरी कार्रवाई

एफडीए की पिछले 29 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले तेल व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए 7 लाख से ज्यादा का खाद्य तेल जब्त किया गया था। एफडीए ने उपभोक्ताआें से घटिया तेल की शिकायत होने पर सूचना देने का आह्वान किया है। विभाग ने घटिया क्वालिटी की खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई जारी रहने के संकेत दिए हैं। एफडीए के सह आयुक्त चंद्रकांत पवार के मार्गदर्शन व सहायक आयुक्त शरद कोलते के नेतृत्व में अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्रवाई की। 

Tags:    

Similar News