बालगृह से 23 से 25 वर्षीय बच्चे हुए फरार

बुलढाणा बालगृह से 23 से 25 वर्षीय बच्चे हुए फरार

Tejinder Singh
Update: 2021-11-17 14:05 GMT
बालगृह से 23 से 25 वर्षीय बच्चे हुए फरार

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। स्थानीय शासकीय निरीक्षण गृह, बालगृह में डकैती मामले में विधि संघर्ष 23 व 25 वर्षीय बालक बालगृह से फरार होने की घटना उजागर हुई है। दोनों बालक 13 नवम्बर की शाम फरार हुए थे। इस मामले में बालगृह के अधीक्षक एम.एम. अष्टेकर ने 13 नवम्बर को बुलढाणा शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना से शासकीय बालकों का निरीक्षण गृह/ बालगृह में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है।स्थानीय शासकीय बालकों के निरीक्षण गृह में 1 व बालगृह में 10, ऐसे कुल 11 बालक हैं। उसमें खामगांव में घटी डकैती मामले के 23 व 25 वर्षीय विधि संघर्ष ग्रस्त बालक 13 नवम्बर की शाम किचन के पीछे के व्दार खोलकर दीवार फांदकर फरार हुए। यह घटना ध्यान में आते ही बालगृह में कार्यरत चिंता वाहक व अधीक्षक ने बालगृह परिसर, बोथा फॉरेस्ट चौक, खामगांव मार्ग, बसस्टैंड आदि स्थलों पर फरार आरोपियों की खोज की, किंतु दोनों नहीं मिले। 

Tags:    

Similar News