यदी इस रूट पर सफर का है प्लान, तो जान लीजिए 1 से 9 सितंबर तक रहेंगी 24 ट्रेनें रद्द

यदी इस रूट पर सफर का है प्लान, तो जान लीजिए 1 से 9 सितंबर तक रहेंगी 24 ट्रेनें रद्द

Tejinder Singh
Update: 2019-08-25 10:57 GMT
यदी इस रूट पर सफर का है प्लान, तो जान लीजिए 1 से 9 सितंबर तक रहेंगी 24 ट्रेनें रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बल्लाबगढ़ में नॉन इंटरलॉकिंग एवं चौथी लाइन के कार्य के चलते 1 से 9 सितंबर तक यानी करीब डेढ़ सप्ताह 2 दर्जन ट्रेनें रद्द की गईं हैं। इसके अलावा दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। कई ट्रेनें विलंब से चलेंगी। परिणाम स्वरूप मध्य रेल नागपुर मंडल से प्रस्थान और होकर गुजरने वाली गाडियां भी प्रभावित होंगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या-14624 दिल्ली सराई रोहिला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 08 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग से न चलते हुए परिवर्तित मार्ग पटेल नगर, रेवाडी, अलवर, मथुरा जंक्शन होकर छिंदवाड़ा जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या-12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस 07 सितंबर को  अपने निर्धारित मार्ग से न चलते हुए परिवर्तित मार्ग चिपयाना बुजुर्ग, खुर्जा जंक्शन, मिथा, आगरा होकर बिलासपुर जाएगी।

देरी से चलने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या-12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 03 तथा 06 सितंबर को अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे देरी से त्रिवेंद्रम से छूटेगी। गाड़ी संख्या-12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस   04 सितंबर को अपने निर्धारित समय से करीब 5 घंटे देरी से त्रिवेंद्रम से छूटेगी। गाड़ी संख्या-12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 06 सितंबर को अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटे 30 मिनट की देरी से नई दिल्ली रवाना होगी। यह गाड़ी 07 सितंबर को त्रिवेंद्रम करीब 3 घंटे देरी से पहुंचेगी। गाड़ी संख्या-12724 नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 06 सितंबर को  अपने निर्धारित समय से करीबन 1 घंटे 30 मिनट की देरी से छूटेगी। गाड़ी संख्या-12724 नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 07 सितंबर को नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटे देरी से छूटेगी। गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस 06 सितंबर को नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय से करीब 30 मिनट देरी से छूटेगी। गाड़ी संख्या-16032 श्री वैष्णव देवी कटरा-चेन्नई अंडमान एक्सप्रेस   06 सितंबर को श्री वैष्णव देवी कटरा से अपने निर्धारित समय से करीब 3 की घंटे देरी से छूटेगी। 

सितंबर में रद्द हाेने वाली 24 गाड़ियां

गाड़ी संख्या-12808 ह. निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 06 और 07 सितंबर को, 12807 विशाखापटनम-ह. निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 04 एवं 05  को, 12410 ह. निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 05 एवं 07 सितंबर को, 12409 रायगढ़-ह. निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस  07 एवं 09 सितंबर को, 14624 दिल्ली सराई रोहिला छिंदवाड़ा-पातालकोट एक्सप्रेस 07 सितंबर को, 14623 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराई रोहिला पातालकोट एक्सप्रेस 08 सितंबर को, 12648 ह. निजामुद्दीन-कोयंबटूर कोंगू एक्सप्रेस 04 सितंबर को, 12647 कोयंबटूर-ह. निजामुद्दीन कोंगू एक्सप्रेस 01 सितंबर को, 12644 ह. निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 06 सितंबर को, 12643 तिरुअनंतपुरम-ह. निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 03 सितंबर को, 12642 ह. निजामुद्दीन-कन्याकुमारी थिरुकुरल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 07 सितंबर को, 12641 कन्याकुमारी-ह. निजामुद्दीन थिरुकुरल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04 सितंबर को, 12688 देहरादून-मदुरई सुपरफास्ट एक्सप्रेस 09 सितंबर को, 22688 चंडीगढ़-मदुरई सुपरफास्ट एक्सप्रेस 09 सितंबर को, 12687 मदुरई-देहरादून सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04 सितंबर को, 22688 मदुरई-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04 सितंबर को, 12406 ह. निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 06 सितंबर को, 12405 भुसावल-ह. निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 08 सितंबर को, 22706 जम्मूतवी -तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस 06 सितंबर को, 22705 तिरुपति-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 03 सितंबर को, 22416 नई दिल्ली-विशाखापटनम एपी एक्सप्रेस 08 सितंबर को, 22415 विशाखापटनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस 06 सितंबर को, 22126 अमृतसर-नागपुर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 09 सितंबर को, 22125  नागपुर-अमृतसर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 07 सितंबर को रद्द िकया गया है।
 

Tags:    

Similar News