35 ट्राली रेत का अवैध भंडारण जब्त -भरतादेव फिल्टर प्लांट चांद में पकड़ाया अवैध रेत का भंडार, खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने की कार्रवाई

35 ट्राली रेत का अवैध भंडारण जब्त -भरतादेव फिल्टर प्लांट चांद में पकड़ाया अवैध रेत का भंडार, खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-07 13:50 GMT
35 ट्राली रेत का अवैध भंडारण जब्त -भरतादेव फिल्टर प्लांट चांद में पकड़ाया अवैध रेत का भंडार, खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा । कोरोना कफ्र्यू का फायदा उठाते हुए रेत के अवैध कारोबारी अवैध उत्खनन कर रहे हैं। गुरुवार को शिकायत के बाद जब खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की तो 35 ट्राली अवैध रेत का भण्डारण जब्त किया। भरतादेव के पास से बहने वाली कुलबेहरा नदी से रेत निकालकर फिल्टर प्लांट के पास इसे भंडारित किया जा रहा था। इसी तरह चांद की पेंच नदी से अवैध रेत निकाली जा रही थी। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले खनिज टीम ने कुलबेहरा नदी में छापा मारा यहां से 10 ट्राली अवैध रेत बरामद की गई। इसी तरह चांद के समीप से बहने वाली पेंच नदी के पास भी छापामार कार्रवाई करते हुए खनिज टीम ने 35 ट्राली अवैध रेत बरामद की है। अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जब्त रेत को समीप के ठेकेदार के सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे, पटवारी लालगांव अमन तिवारी शामिल थे।
 

Tags:    

Similar News