बस जीप में जोरदार भिड़ंत, 3 महिला सहित एक बच्चे की मौत, 5 घायल

बस जीप में जोरदार भिड़ंत, 3 महिला सहित एक बच्चे की मौत, 5 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-07 14:25 GMT
बस जीप में जोरदार भिड़ंत, 3 महिला सहित एक बच्चे की मौत, 5 घायल

डिजिटल डेस्क, सीधी। रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम गुजरेड़ के पास बस और जीप की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई। भिड़त इतनी जोरदार थी कि 3 महिला व एक बच्चा की मौत हो गई है, जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं शवों का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

तेज रफ्तार आ रही थी कमांडर जीप-
इस संबंध में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन राजेश पाण्डेय ने बताया कि सुबह 10 बजे व्यासमुनी बस सर्विस क्रमांक एमपी 53 पी 0395 सीधी से रीवा की ओर जा रही थी। ग्राम गुजरेड़ के पास कमान्डर जीप क्रमांक एमपी 19 ई 4537 तेज रफ्तार से आ रही थी। दोनों के आमने-सामने आ जाने के कारण जोर दार टक्कर हो गई, जिसमें 3 महिला एवं एक बच्ची की घटना स्थल में ही मौत हो गई और दर्जन भर यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

इनकी हुई मौत-
पुलिस ने बताया कि चन्द्रकली साकेत पति कमलेश साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी धनहा, रीता साकेत पिता कमलेश साकेत उम्र 2 वर्ष निवासी धनहा, कुन्तु बसोर पति फूलचन्द्र बसोर उम्र 26 वर्ष निवासी गुजरेड़, सावित्री सिंह पति संतोष सिंह निवासी ढोलबाज की मौत हो गई।

मां-बेटी की एक साथ घटना स्थल में हुई मौत-
टक्कर से ग्राम धनहा निवासी मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। कमान्डर जीप पर सवार होकर अपने ससुराल धनहा जा रही चन्द्रकली साकेत पति कमलेश साकेत उनकी बेटी रीता साकेत पिता कमलेश साकेत उम्र 2 की सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। बताया गया है कि चन्द्रकली साकेत अपनी 2 वर्ष की बेटी को अपनी गोद में बिठाकर सफर कर रही थी। सीधी की ओर से आ रही बस की ठोकर से दोनो जीप से नीचे गिर गई और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चन्द्रकली के पति एवं परिजन स्थल में पहुंच कर दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां पोस्ट मार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

थाना प्रभारी एवं नायब तहसीलदार ने की मदद-
गुजरेड़ में हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामपुर नैकिन राजेश पाण्डेय घटना स्थल में पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र  रामपुर नैकिन भिजवाने के साथ- साथ उक्त घटना में मृतकों के परिजनों को सुचना भिजवाने एवं उनका पोस्ट मार्टम कराने में महती भूमिका निभाई एवं दुर्घटना में घायल सुन्दरलाल सिंह पिता वंंशबहादुर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी नौढिय़ा, हरीलाल सिंह पिता वंशवहादुर ङ्क्षसह उम्र 35 वर्ष निवासी नौढिय़ां, मुन्नी बसोर पति फूलचंद्र बसोर उम्र 3 वर्ष निवासी गुजरेड़, पंकज सिंह पिता हरीलाल सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी नौढिय़ां,वंशबहादुर सिंह पिता सुखदेव सिंह उम्र 11 वर्ष की हालत नाजुक बताई गई है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में चल रहा है। नायब तहसीलदार हनुमानगढ़ सुधीरमोहन अग्रवाल हॉस्पिटल में पहुंच कर घायलों से मुलाकात की एवं उनके उपचार की समुचित व्यवस्था कराई।

Tags:    

Similar News