रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त

रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-12 08:46 GMT
रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ललपुर से रेत चोरी कर ग्वारीघाट आ रहे चार ट्रैक्टर चालकों को ग्वारीघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मय ट्रॉली से रेत भी जब्त कर ली गई है। रेत का अवैध परिवहन करवा रहे ट्रैक्टर मालिकों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर ग्वारीघाट मेन रोड पर दबिश दी गई, जहाँ बिना नम्बर के 4 ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में रेत लोड कर जाते दिखे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो किसी के पास रॉयल्टी नहीं मिली। चालकों ने बताया कि उक्त रेत ट्रैक्टर मालिक अर्पित यादव के द्वारा ललपुर घाट से भरवाई गई है। इस मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक ललपुर नई बस्ती निवासी शुभम बर्मन 20 वर्षीय, राजेन्द्र ठाकुर 20 वर्षीय, दुर्गा नगर निवासी आशीष मल्लाह 28 वर्षीय तथा ग्वारीघाट निवासी सूरज ठाकुर 35 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। चेचिस व इंजन नम्बरों के आधार पर जाँच की गई तो उक्त चारों ट्रैक्टरों के नम्बर एमपी-20 एबी 4290, एमपी-20 एबी 0571, एमपी-52 एए 2094 तथा एमपी-34 ए 7476 का पता चला। ट्रैक्टर मालिक अर्पित यादव, जगदीश यादव एवं राम सेवक यादव की तलाश की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News